नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं को मानहानि के एक मामले में जमानत दे दी। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल व आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
निचली अदालत ने केजरीवाल तथा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा व दीपक वाजपेयी को जमानत दे दी।
केजरीवाल तथा अन्य नेताओं को सात अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए मार्च में समन जारी किया गया था।
जेटली ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल व आप के अन्य नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को अपमानजनक मानते उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
जेटली 13 वर्षो तक डीडीसीए के प्रमुख रहे थे। उन्होंने आप के आरोपों को सिरे से नकार दिया था।