Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जेटली से जुड़ी फाइलें खोजने आई थी सीबीआई : केजरीवाल

जेटली से जुड़ी फाइलें खोजने आई थी सीबीआई : केजरीवाल

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर कथित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि सीबीआई उनके कार्यालय केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से संबंधित फाइलें खोजने आई थी।

केजरीवाल ने कहा, “राजेंद्र तो बहाना हैं, केजरीवाल निशाना हैं।”

केजीरवाल जहां इसे मुख्यमंत्री कार्यालय पर छापेमारी बता रहे हैं, वहीं सीबीआई ने इससे इनकार किया है।

केजरीवाल ने कहा कि जेटली लंबे समय से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से जुड़े हुए हैं, जिस पर भ्रष्टाचार के अनेकों आरोप हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “वे डीडीसीए से जुड़ी फाइलें खोजने आए थे..जिसमें जेटली का भी जिक्र है। वे वही फाइलें खोजने आए थे।”

केजरीवाल ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेटली पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कार्यालय में सिर्फ बीते 10-15 दिनों की फाइलें ही होती हैं, तो वे यहां क्या खोजने आए थे। शिक्षा विभाग में 2007 में हुए घोटाले से जुड़ी जो फाइलें वे खोजने आए थे, वास्तव में वे फाइलें शिक्षा विभाग में रखी हुई हैं, लेकिन उन्होंने वहां छापेमारी नहीं की।”

केजरीवाल ने कहा, “उन्होंने आईटी मंत्रालय में छापेमारी नहीं की, शीला दीक्षित के शासन काल में जिन मंत्रियों ने उन फाइलों पर दस्तखत किए थे, उनसे इस बारे में पूछताछ नहीं की गई और न ही उन फाइलों पर दस्तखत करने वाले अन्य सचिव स्तर के अधिकारियों से ही पूछताछ की गई।”

केजरीवाल ने लगभग धमकी भरे अंदाज में कहा, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझे सीबीआई से डराना चाहते हैं। लेकिन वे नहीं जानते कि मैं किस मिट्टी का बना हूं, मैं डरने वाला नहीं हूं।”

जेटली से जुड़ी फाइलें खोजने आई थी सीबीआई : केजरीवाल Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर कथित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी का क नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर कथित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी का क Rating:
scroll to top