नैसडाक में सूचीबद्ध ऑनलाइन रिटेलर ने कहा कि जेडी फायनेंस को फंडिंग करने वालों में प्रमुख हैं सिकोइया कैपिटल चाइना, चाइना हार्वेस्ट इनवेस्टमेंट्स और चाइना ताइपिंग इंश्योरेंस।
जेडी फायनेंस की स्थापना 2013 में हुई थी और वह कंज्यूमर क्रेडिट, ऋण, बीमा और संपत्ति प्रबंधन जैसी वित्तीय सेवा पेश करती है।
फंडिंग इस साल की प्रथम छमाही में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जेडी फायनेंस का मूल्य 46.65 अरब युआन हो जाएगा।
जेडी डॉट कॉम ने कहा है कि इस फंडिंग के बाद भी उसकी जेडी फायनेंस में बहुमत हिस्सेदारी बरकरार रहेगी।