लॉस एंजेलिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका जेनिफर हडसन का कहना है कि वह अपनी दिवंगत मां और भाई से हर समय बात करती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने उन्हें परिवार के सदस्यों की हत्या के दुख को सहने की शक्ति दी।
हडसन (34) की मां डार्नेल डोनाल्डसन और भाई जैसन और सात वर्षीय भतीजे जुलियान किंग की 2008 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को हडसन की बहन के उनसे अलग रह रहे पति विलियम बाल्फोर ने अंजाम दिया था।
इस हादसे से हडसन टूट गईं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उन्हें इस दुख से बाहर निकलने की शक्ति दी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी दिवंगत मां और भाई से अब भी बातें करती हैं।
समाचार चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में हडसन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी मन में अपनी दिवंगत मां से बातचीत की तो हडसन ने कहा, “हर समय। मां ही नहीं, भाई के साथ भी। अगर वह आज यहां होता और मैं रो रही होती तो वह मुझसे कहता, ‘अब रोना बंद करो।”