टोरंटो, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश लेखक ई.एल.जेम्स का मशहूर उपन्यास ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक तरफ बिक्री के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ यह महिलाओं को अतिकामुक बना रहा है।
नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा बिकने वाले इस उपन्यास को पढ़ने के बाद कुछ महिलाओं में यकायक अश्लील चित्रों व साहित्य के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है।
समाचार वेबसाइट सालोन ने वाटरलू विश्वविद्यालय की शोधकर्ता डायना पेरी के हवाले से कहा है, “हमने उन कई महिलाओं का साक्षात्कार लिया, जिन्होंने इस उपन्यास को पढ़ा। यह बात सामने आई कि उनमें से अधिकांश पहली बार महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए लिखे गए अश्लील साहित्य से रूबरू हुईं।”
अध्ययन के लिए पेरी ने 20 से 50 साल उम्रवय की 28 महिलाओं का उनके अश्लील साहित्य के प्रति झुकाव पर साक्षात्कार लिया, जिसमें पाया गया कि उपन्यास पढ़ने के बाद अश्लील साहित्यों के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ गई है।
इससे पहले, अमेरिका में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई थी कि इस कामुक रोमांटिक श्रृंखला के तीनों उपन्यास पढ़ने वाली महिलाओं को अनियंत्रित मद्यपान तथा एक से अधिक यौन पार्टनर होने का जोखिम अधिक होता है।
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज के एमी बोनोमी (अध्ययन के लेखक) ने कहा, “फिफ्टी शेड्स उपन्यास की जो मुख्य पात्र अनास्टेसिया हैं, उन्हीं की तरह का स्वभाव इसके पाठकों में होने का जोखिम जुड़ा है।”
उल्लेखनीय है कि इस कामुक उपन्यास पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जो पूरी दुनिया में 40 करोड़ डॉलर की कमाई कर चुकी है।