मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज और सोनम कपूर अहूजा का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को डेटिंग करते वक्त ईमानदार रहना चाहिए।
मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज और सोनम कपूर अहूजा का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को डेटिंग करते वक्त ईमानदार रहना चाहिए।
इन अभिनेत्रियों ने ओरिजिनल्स द्वारा प्रस्तुत टॉक शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ के दौरान डेटिंग पर बात की जिसकी मेजबानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया कर रही थीं।
जैकलिन ने यह भी कहा कि वह सोनम को अपने टिंडर स्विपिंग दोस्त बनाना चाहेंगी और सोनम ने जैकलिन को किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में नामित किया जिसे टिंडर पर होना ही चाहिए।
डेटिंग टिप्स साझा करते समय सोनम ने कहा, “आप जैसे हैं वैसे रहें। अपने व्यक्तित्व के साथ सहज रहें। अगर आप तैयार होना चाहते हैं तो अपने लिए तैयार हों दूसरे व्यक्ति के लिए नहीं।”
जैकलिन का कहना है कि लोग उनकी डेटिंग टिप्स नहीं सुनते लेकिन जब वह टिंडर पर होती हैं तो वह उन लोगों की तारीफ करती हैं जिनकी तस्वीरें रचनात्मक और सहज होती हैं।