Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जैक्सन ने 400 मीटर स्पर्धा में डायमंड मीट रिकार्ड बनाया

जैक्सन ने 400 मीटर स्पर्धा में डायमंड मीट रिकार्ड बनाया

दोहा, 16 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी धावक बेरशान जैक्सन ने शुक्रवार को यहां डायमंड लीग की 400 मीटर स्पर्धा में नया रिकार्ड बनाया। जैक्सन ने यह दूरी 48.09 सेकेंड में नापी।

दोहा, 16 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी धावक बेरशान जैक्सन ने शुक्रवार को यहां डायमंड लीग की 400 मीटर स्पर्धा में नया रिकार्ड बनाया। जैक्सन ने यह दूरी 48.09 सेकेंड में नापी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 32 साल के जैक्सन ने दक्षिण अफ्रीका के लिज वान जिल द्वारा 2011 में बनाए गए 48.11 सेकेंड के रिकार्ड को ध्वस्त किया।

लिज हालांकि दोहा में निराशाजनक तौर पर छठे स्थान पर रहे। प्यूटो रिको के जेवियर कुल्सन, जो कि 2012 और 2013 में डायमंड लीग चैम्पियन रहे हैं, दूसरे स्थान पर रहे।

आयरलैंड के थाम बार ने 48.99 सेकेंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

जैक्सन ने 2005 में विश्व चैम्पियनशिप और 2010 में डायमंड लीग खिताब जीता था। वह इस सत्र में अबतक पांच रेस में अजेय रहे हैं।

बीते सप्ताहांत किंग्सटन में जैक्सन ने 48.47 सेकेंड के साथ यह रेस पूरी की थी।

जैक्सन ने 400 मीटर स्पर्धा में डायमंड मीट रिकार्ड बनाया Reviewed by on . दोहा, 16 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी धावक बेरशान जैक्सन ने शुक्रवार को यहां डायमंड लीग की 400 मीटर स्पर्धा में नया रिकार्ड बनाया। जैक्सन ने यह दूरी 48.09 सेकेंड में न दोहा, 16 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी धावक बेरशान जैक्सन ने शुक्रवार को यहां डायमंड लीग की 400 मीटर स्पर्धा में नया रिकार्ड बनाया। जैक्सन ने यह दूरी 48.09 सेकेंड में न Rating:
scroll to top