नई जिस्सी, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘जिस्म’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘गरम मसाल’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि उन्हें बायोपिक करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
बायोपिक करने के बारे में पूछे जाने पर जॉन ने आईएएनएस से कहा, “मुझे बायोपिक करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
भले ही जॉन फिल्मों में कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और रोमांस करते दिखाई देते हैं, लेकिन उन्हें अभी भी एक्शन स्टार ही कहा जाता है।
जॉन ने कहा कि लोग उनके बाहरी रूप को देखते हैं।
उन्होंने कहा, “एक्शन स्टार बनने के लिए आपको एक्शन स्टार के रवैये की आवश्यकता है, जो आपकी आंखों में दिखता है, न कि बॉडी या मारधाड़ करने से।”
जॉन फिल्म ‘फोर्स 2’ में दिखाई देंगे। यह 2011 की ‘फोर्स’ का सीक्वल है।
‘फोर्स 2’ में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।