लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जोहांसन अभिनेता जॉन ट्रावोल्टा के बचाव में उतर आई हैं और उन्होंने कहा कि जॉन सनकी नहीं हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, जॉन ने ऑस्कर समारोह में रेड कार्पेट पर स्कारलेट को चुंबन देकर उनका स्वागत किया था, जो दूसरों को अजीब लगा था, लेकिन स्कारलेट ने इस पर खुशी जताई थी।
स्कारलेट ने एक बयान में कहा, “मैं लंबे अरसे से जॉन से नहीं मिली थी और उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है। जो तस्वीर चर्चा में आई है, वह दुर्भाग्य से गलत छवि पेश कर रही है। असल में जो हुआ था, वह बेहद प्यारा और स्वागत योग्य था।”