पेरिस, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पेरिस मास्र्ट्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देकर साल का 10वां खिताब हासिल किया।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने रविवार को 90 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में मरे को 6-2, 6-4 से सीधे सेटों से मात देकर खिताबी जीत पाई।
जोकोविक का यह करियर का चौथा पेरिस मास्र्ट्स खिताब है और उन्होंने इस साल छह एटीपी मास्र्ट्स खिताब जीते हैं।
‘बीबीसी’ की वेबसाइट के अनुसार, मैच के बाद मरे ने कहा, “जोकोविक को एक और बेहतरीन सप्ताह के लिए बधाई। वह प्रथम स्थान के हकदार हैं। आशा है कि मैं अगले साल और बेहतर करूंगा।”
जोकोविक के लिए यह साल काफी खास रहा है। इस साल उन्होंने आस्ट्रेलिया, अमेरिकी ओपन सहित कई बड़े खिताब अपने नाम किए हैं। पेरिस मास्र्ट्स खिताब जीतने के साथ ही शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर का 58वां खिताब जीता है।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी को आशा है कि वह इस साल का समापन जीत के साथ ही करेंगे।