नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ‘गली ब्वॉय’ में जोया अख्तर के साथ दोबारा काम कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म-निर्देशक के साथ उनका करीबी रिश्ता है।
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ‘गली ब्वॉय’ में जोया अख्तर के साथ दोबारा काम कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म-निर्देशक के साथ उनका करीबी रिश्ता है।
रणवीर ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “जोया मेरे लिए एक निर्देशक (मेरे लिए) से बढ़कर हैं। वह उनमें से हैं, जिनके साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता है। हम आपस में बेहद खुलकर बातचीत करते हैं और इससे एक निर्देशक-अभिनेता का अच्छा तालमेल होता है। वह बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं।”
अभिनेता (32) ने कहा कि ‘गली ब्वॉय’ की कहानी बहुत खास है।
उन्होंने कहा, “‘गली ब्वॉय’ शायद मेरी सबसे प्रिय फिल्म है। यह बैंड ‘बाजा बारात’ के बाद मेरी सबसे करीबी फिल्म है क्योंकि ‘बैंड बाजा बारात’ मेरी पहली फिल्म थी। इसकी कहानी मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह मुंबई की सड़कों पर रहने वाले युवाओं की कहानी है, जो मुश्किलों से भरा जीवन जीते हैं और संघर्ष करते हैं। वे उस लड़ाई से बाहर आते हैं और जीतते हैं।”
‘गली ब्वॉय’ में आलिया भट्ट भी प्रमुख भूमिका में हैं।