मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा कि वह जो कुछ करते हैं, सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश करते हैं।
ऋतिक अनन्या बिड़ला के पहले गीत ‘लीविन द लाइफ’ के लांच पर उपस्थित हुए। उन्होंने कहा, “जब मैं पार्टी करता हूं तो पार्टी ही करता हूं। जब मेहनत करता हूं तो इसे समय देता हूं। जब मैं सोता हूं तो खूब सोता हूं। जब भी मैं कुछ करता हूं तो पूरी क्षमता से करता हूं।”
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या (22) ने शनिवार यहां प्रस्तुति दी।
ऋतिक यहां उनकी प्रस्तुति देखने आए और उन्होंने उनकी सफलता की कामना की। यहां विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, डीनो मोरिया, रणविजय सिंह, प्रसून जोशी, शायना एनसी जैसे अन्य सितारे शामिल हैं।