लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मिला कुनिस ने कहा है कि वह गर्भवती नहीं हैं और दूसरे बच्चे की मां नहीं बनने वाली हैं। लेकिन वह पति एश्टन कचर संग कई बच्च पैदा करना चाहती हैं।
कुनिस ने वेबसाइट ‘इटीऑनलाइन डॉट कॉम’ से कहा, “मैं गर्भवती नहीं हूं, लेकिन मुझे पूरी तरह यकीन है कि एक दिन हमारे कई बच्चे होंगे।”
कुनिस ने कहा कि जबसे सभी ने उनकी नई फिल्म ‘बेड मोम्स’ में उनका अभिनय देखा है, तब से अक्सर सभी अपने बच्चों और उनकी गतिविधियों के बारे में बातें करते हैं।
उन्होंने कहा, “इस फिल्म में सभी मां हैं। सुबह सबसे अच्छी चीज यह होती है कि आपका बच्चा कैसे सोया? रात कैसी रही? पहली चीज जो आप पूछते हैं कि आपका बच्चा कैसा है?”
कुनिस और कचर ने अक्टूबर 2014 में अपनी बेटी का स्वागत किया था।