रांची, 21 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को कोयला खदान में लगी भीषण आग रांची-पटना हाइवे के लिए खतरे का सबब बनती जा रही है।
बुधवार को एक अधिकारी ने बताया, “इस आग में कुंतलों कोयला जलकर खाक हो चुका है, लेकिन इस आग से निकलता धुआं आसपास के क्षेत्र को निगल रहा है।”
केंद्रीय कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के अधिकारियों ने बताया, “इस आग के चलते सीसीएल के वरीय अधिकारी इलाके में लगातार विजिट कर रहे हैं। आग को बुझाने का काम चल रहा है, उम्मीद है कि शनिवार तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।”
सीसीएल के उच्चाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “यह आग अवैध खनन की वजह से भड़क उठी है। यह एक भूमिगत आग थी, जो अवैध खनन के फलस्वरूप हवा के अंदर जाते ही दहक उठी।”
राजमार्ग को आग से खतरे संबंधित सवाल पर अधिकारी ने बताया, यह आग भूमिगत है जो राष्ट्रीय राजमार्ग से 700 मीटर दूर है। इसके अलावा भूमिगत खदान का क्षेत्र सड़क से 150 मीटर दूर है।
ऐसी ही आग साल 2009 में भी लगी थी, जोकि राजमार्ग से काफी करीब थी। इस राजमार्ग को झारखंड और बिहार की जीवनरेखा भी कहा जाता है।