रांची, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोल व डीजल के कीमत बढ़ने के कारण रांची में निजी बसों के किराये में खासी बढ़ोत्तरी की गई है।
रांची बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिह ने पत्रकारों से कहा, “हमारे पास बसों के किराये को बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमने 50, 100 और 150 किलोमीटर के लिए किराया क्रमश: 10, 20 व 30 रुपये बढ़ाया है।”
उन्होंने कहा कि गत एक माह में प्रति लीटर डीजल की कीमत में 10 रुपये का इजाफा हुआ है।
झारखंड में पेट्रोल व डीजल में 3 रुपये से भी कम का अंतर है। बुधवार को यहां पेट्रोल व डीजल की कीमत क्रमश: 80.10 रुपये और 77.40 रुपये प्रति लीटर थी।