रांची, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को पुलिस की गोलीबारी में कम से कम चार ग्रामीणों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए।
महानिरीक्षक ऑपरेशन व पुलिस प्रवक्ता एम.एच.भाटिया ने आईएएनएस से कहा, “क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दिया गया था। स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया था।”
भाटिया के अनुसार, समस्या की शुरुआत पुलिस द्वारा हजारीबाग के बरकागांव से विधायक निर्मला देवी को हिरासत में लेने पर हुई।
वह कुछ दिनों से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की परियोजना के संबंध में संयंत्र के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।
भाटिया ने कहा, “एनटीपीसी को कार्य क्षेत्र के अंदर भारी मशीनों को ले जाने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने जबरन निर्मला देवी को छुड़ा लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और सर्किल ऑफिसर (सीओ) का अपहरण कर उन्हें बेरहमी से पीटा। अतिरिक्त सैन्य बल को भेजा गया। आक्रामक ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव जारी रखा।”
खनन क्षेत्र में बिना आज्ञा प्रवेश करने को लेकर एनटीपीसी ने मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित बाबूलाल मरांडी और सुबोधकांत सहाय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
साल 2010 में कोयला के खदानों को एनटीपीसी को आवंटित कर दिया गया था, लेकिन काम नहीं शुरू हो सका था।
भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों द्वारा उचित मुआवजे की मांग की जा रही है।