रांची, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। नक्सलियों ने झारखंड के खूटी जिले में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) से संबंधित नक्सलियों ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोली चलाई। ये सभी गांववासी सोमवार रात को ग्राम सभा बैठक के लिए इकट्ठे हुए थे।
इस बैठक में शामिल हुए गावंवासियों में से अधिकांश वापस चले गए और केवल 15 गावंवासी ही रह गए थे। इसी वक्त पीएलएफआई के नक्सलियों ने अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी।
इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए। घायलों को रांची के राजेंद्र मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।
यह घटना खूटी जिले में अर्की पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रायेतोदांग गांव में हुई। खूटी जिले में पीएलएफआई के नक्सलियों का दबदबा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीएलएफआई के नक्सली उनके खिलाफ गांववासियों की नियमित हो रही बैठक से काफी नाखुश थे। इस हमले से गांववासी काफी सदमें में हैं।
झारखंड के 24 में से 18 जिलों में नक्सली काफी सक्रिय हैं।