रांची, 17 जून (आईएएनएस)। झारखंड के गिरीडीह जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के एक जवान की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य जवान को घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक दल उस दौरान पाथलगडा जंगल में एक तलाशी अभियान पर था, जब नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी।
नक्सलियों के हमले में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले जवान का संबंध सीआरपीएफ के कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) फोर्स से रहा।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों को भी मार गिराने का दावा किया है, पर अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है।