रांची, 18 जून (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिले में एक पुलिस निरीक्षक ने शनिवार को थाने में आत्महत्या कर ली।
रांची, 18 जून (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिले में एक पुलिस निरीक्षक ने शनिवार को थाने में आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, निरीक्षक श्रेणी के उमेश कचप ने तोचाची पुलिस थाने में आत्महत्या कर ली। वह इस थाने के प्रभारी थे।
आत्महत्या का कारण फिलहात ज्ञात नहीं है।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उमेश आत्महत्या नहीं कर सकते।
हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उमेश पिछले दो दिनों से अवसाद में थे। आत्महत्या का कारण जांच के बाद पता चलेगा।”