रांची, 27 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने 2016 राज्यसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “निर्वाचन अयोग (ईसी) के दिशानिर्देशों के आधार पर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 2016 राज्यसभा चुनाव के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुराग गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी दे दी है।”
विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करने पर आयोग ने इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार से एडीजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता योगेंद्र साव ने गुप्ता के साथ अपनी बातचीत का एक ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें गुप्ता एक विधायक को भाजपा के लिए वोट करने को कह रहे हैं।
इस ऑडियो क्लिप में शामिल विधायक साव की पत्नी है।
गृह विभाग अगले कुछ दिनों में कोई कदम उठा सकता है।
भाजपा ने दोनों राज्यसभा सीटें जीत ली थीं।