Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 झेलम एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 घायल, 11 रेलगाड़ियां रद्द (लीड-3) | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » झेलम एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 घायल, 11 रेलगाड़ियां रद्द (लीड-3)

झेलम एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 घायल, 11 रेलगाड़ियां रद्द (लीड-3)

लुधियाना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना जिले में झेलम एक्सप्रेस यात्री रेलगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। व्यस्त मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के बाद 11 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।

यह घटना सुबह लगभग 3.10 बजे चंडीगढ़ से 125 किलोमीटर दूर लुधियाना और फिल्लौर के बीच हुई। रेलगाड़ी में 24 डिब्बे थे। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रेलगाड़ी के सतलुज नदी के पुल से पहले ही पटरी से उतरने से कोई बड़ी घटना होने से बच गई। यह रेलगाड़ी जम्मू के तवी से पुणे जा रही थी।

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “11078 (झेलम एक्सप्रेस) उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के तहत आने वाले फिल्लौर-लाडोवाल रेल खंड पर सतलुज नदी पुल के करीब पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआलेकिन तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।”

मंत्रालय ने बताया, “जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें बी5, एस1, पेंट्री कार, एस2, एस4, एस5, एस6, एस7 और एस8 हैं। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर तीन बसें पहुंच गई हैं।”

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से लुधियाना-जालंधर के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है क्योंकि दोनों ट्रैक रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से बाधित हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया, “सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है।”

प्रवक्ता ने बताया, “11 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जबकि लगभग 13 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह घटना उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर खंड में हुई है।”

जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें 12014/13 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 12497/98 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शान ए-पंजाब एक्सप्रेस, 14682/81 जालंधर-नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12460/59 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14038/37 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन पठानकोट एक्सप्रे, 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 14629 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस और 14506 नांगल दम-अमृतसर एक्सप्रेस हैं।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि रेलगाड़ी का अगला हिस्सा, इंजन और आठ डिब्बों को अगले स्टेशन तक ले जाया गया जबकि रेलगाड़ी के पिछले छह डिब्बों को फिल्लौर ले जाया गया।

इस घटना के कुछ ही समय बाद बचाव एवं राहत दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई।

दुर्घटनाग्रस्त रेलगाड़ी के यात्रियों ने तीनों घायलों को सकुशल बाहर निकाला। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।

रेल में सवार बाकी यात्रियों को लुधियाना ले जाया गया है ताकि वह वहां से अन्य रेलगाड़ियों से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें।

रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने में लगभग पांच से छह घंटे का समय लगेगा।

यह ट्रैक जलंधर, अमृतसर, जम्मू और नई दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है।

झेलम एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 घायल, 11 रेलगाड़ियां रद्द (लीड-3) Reviewed by on . लुधियाना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना जिले में झेलम एक्सप्रेस यात्री रेलगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। व्यस्त म लुधियाना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के लुधियाना जिले में झेलम एक्सप्रेस यात्री रेलगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। व्यस्त म Rating:
scroll to top