Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » टाटा मोटर्स ने जेनएक्स नैनो लांच की (लीड-1)

टाटा मोटर्स ने जेनएक्स नैनो लांच की (लीड-1)

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जेनएक्स नैनो लांच की। यह प्रवेश स्तर की हैचबैक कार है और प्रौद्योगिकी के मामले में नैनो से बेहतर है।

कार की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है।

कंपनी के वाहन खंड के अध्यक्ष मयंक पारेख ने कहा कि नैनो ने नवाचार और सस्ती इंजीनियरिंग के बल पर भारत को विश्व के मोटरिंग मानचित्र पर स्थापित कर दिया है।

उन्होंने कहा, “हमारी कारों में यह एक प्रमुख ब्रांड है और हम लगातार इसका विकास कर रहे हैं।”

कंपनी के लिए जेनएक्स नैनो की लांचिंग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गत तीन कारोबारी साल से नैनो की बिक्री घटती देखी जा रही थी।

यह कार देश भर में कंपनी के 450 आउटलेटों पर उपलब्ध रहेगी। कंपनी के मुताबिक यह ट्रेंडी और उत्साही ग्राहकों के लिए है।

जेनएक्स नैनो के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। तीन अन्य मॉडलों की कीमत 2.49 लाख रुपये, 2.69 लाख रुपये और 2.89 लाख रुपये है।

उन्होंने कहा, “जेस्ट और बोल्ट के बाद होरीजॉननेक्स्ट के तहत जेनएक्स नैनो तीसरी ऑफरिंग है।”

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर जेनएक्स नैनो का विचार दो साल पहले सामने आया था।

उल्लेखनीय है कि नैनो की बिक्री में 2012-13 में 60 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई थी।

नैनो की कल्पना कंपनी के तत्कालीन अध्यक्ष रतन टाटा ने की थी। उसे जनवरी 2008 में ऑटो एक्सपो में लांच किया गया था।

अप्रैल 2009 में नैनो के लिए ऐतिहासिक 2,06,703 प्रीबुकिंग ऑर्डर मिले थे।

2011 में कार में स्टार्टर मोटर का मुद्दा उभरा, जिसके कारण 14 हजार नैनो को मरम्मत के लिए वापस लेना पड़ा था।

2010 से 2012 के बीच 1,44,959 नैनो कारों की बिक्री हुई। 2011-12 में 74,527 नैनो बिकी। उसके बाद बिक्री में गिरावट देखी गई।

2012-13 में बिक्री 27.7 फीसदी घटकर 53,848 दर्ज की गई। 2013-14 में बिक्री 60.8 फीसदी गिरावट के साथ 21,129 रही। 2014-15 में बिक्री 20 फीसदी और घटकर 16,901 रही।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “जेनएक्स नैनो लांच होने के साथ ही कंपनी अगले पांच साल में अपने सेल्स नेटवर्क का विस्तार 450 आउटलेट से 1,500 आउटलेट तक करेगी। मौजूदा वर्ष में 200 नए आउटलेट शुरू किए जाएंगे।”

टाटा मोटर्स ने जेनएक्स नैनो लांच की (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जेनएक्स नैनो लांच की। यह प्रवेश स्तर की हैचबैक कार है और प्रौद्योगिकी के मामले में मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जेनएक्स नैनो लांच की। यह प्रवेश स्तर की हैचबैक कार है और प्रौद्योगिकी के मामले में Rating:
scroll to top