ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च (आईएएनएस)। टाटा मोटर्स ने टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण के लिए शनिवार को लाइन-अप की घोषणा कर दी है।
इसके आगामी संस्करण का आयोजन विश्व प्रसिद्ध बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में किया जाएगा।
टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में तीन श्रेणियों प्रो क्लास-ट्रक रेसिंग, सुपर क्लास-टी-वन रेसर, चैंपियन क्लास में रेस होगी।
चौथे संस्करण में बीते तीन संस्करणों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय ट्रक ड्राइवर्स भी शामिल होंगे। इस संस्करण में एफआईए के यूरोपियन ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के जाने-माने रेसर इस चैंपियनशिप में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं।
ईटीआरसी का प्रतिनिधित्व शेष यूरोप के छह रेसर्स द्वारा किया जाएगा जो ब्रिटिश ट्रक रेसिंग संघ (बीटीआरए) से छह ब्रिटिश ड्राइवर्स के साथ प्रो क्लास श्रेणी में मुकाबला करेंगे, जिन्होंने 2014 में सबसे पहली बार शुरू किए गए खेल आयोजन से टी1 में हिस्सा लिया था।
एफआईए और एफएमएससीआई के तत्वाधन में आयोजित किए जाने वाले टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में इसी उद्देश्य के लिए बनाए गए टाटा प्राइमा रेस ट्रक्स शामिल होंगे। एक वन-मेक चैंपियनशिप के तौर पर टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप की प्रो क्लास श्रेणी में छह टीमें हिस्सा लेंगी।