जमशेदपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा स्टील की बिक्री में 6.56 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 47.7 लाख टन रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 44.7 लाख टन थी।
जमशेदपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा स्टील की बिक्री में 6.56 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 47.7 लाख टन रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 44.7 लाख टन थी।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 26.2 लाख टन की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.4 फीसदी अधिक है। साल 2015 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 23.3 लाख टन थी।
सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री योग्य स्टील के उत्पादन में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 27.1 लाख टन रही, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसमें 9 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 50.6 लाख टन रही।
बयान में आगे कहा गया, “वाहन खंड को जानेवाली बिक्री में इस खंड में आए उछाल के कारण सालाना आधार पर समीक्षाधीन अवधि में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।”
इसमें यह भी कहा गया कि सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कच्चे स्टील के उत्पादन में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 28.2 लाख टन रही, जबकि छमाही आधार पर यह 53.5 लाख टन रही जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है।