लॉस एंजेलिस, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक जस्टिन टिंबरलेक ने पहली बार अपने नवजात बेटे सिलास की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। बेटे को उनकी पत्नी जेसिका बील गोद में लिए हुए थीं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, शेयर की गई तस्वीर में टिंबरलेक और जेसिका कैमरे की ओर देख रहे हैं। जेसिका के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी और उनका बेटा सिलास अधी खुली आंखों से देख रहा था।
‘सेक्सी बैक’ गीत के गायक टिंबरलेक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “टिंबरलेक तैयार हैं।”
सिलास 11 अप्रैल को पैदा हुआ। यह उसके जन्म के बाद न केवल उसकी बल्कि मम्मी जेसिका की भी पहली तस्वीर है।
तस्वीर में जेसिका बिल्कुल ना के बराबर मेकअप में नजर आईं। उन्होंने बेसबॉल कैप व काला रंग का टॉप पहना हुआ था।
नए-नए मम्मी डैडी बने टिंबरलेकर व जेसिका को टिंबरलेक की मां लिन हार्लेस सहित अपने दोस्तों व परिजनों से पूरा सहयोग मिल रहा है।