लॉस एंजेलिस, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री टीना फे का कहना है कि उनकी इच्छा है कि इस क्रिसमस पर उन्हें एक जोड़ी ओवन के दस्ताने मिलें।
टीना ने कहा, “मुझे दूसरे लोगों की बातों की परवाह नहीं है। मुझे उपहार देना-लेना अच्छा लगता है। जिम में पहने जाने वाले कपड़े और ओवन वाले नए दस्ताने मेरी उपहार सूची में शामिल हैं। मैंने अपनी मां से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, आप मुझे बस बर्तन पकड़ने वाले कुछ दस्ताने दे दो।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, टीना को लगता है कि उनकी मां की तरह ही उनकी सह-अभिनेत्री एमी पोएहल्र का भी उनके प्रति बहन जैसा व्यवहार है और मजाक करती हैं कि वे दोनों एक-दूसरे के साथ इतनी सहज हैं कि किसी भी हाल में एक दूसरे के साथ वक्त गुजारने में गुरेज नहीं करेंगी।
एमी ने ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ समाचारपत्र के एक कॉलम के लिए दिए साक्षात्कार में कहा, “मेरी कोई बहन नहीं है। मेरा एक भाई है, इसलिए मुझे लगता है कि हम दोनों में बहनों जैसी बनती है, क्योंकि हमें यकीन है कि हमें एक-दूसरे का साथ है।”