नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), कनेक्टिविटी, मॉनिटरिंग, सपोर्ट और टीम भागीदारी की वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रदाता टीमव्यूअर ने सोमवार को अपने एंटरप्राइड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) प्लेटफार्म- टेंसर को भारतीय बाजार में लांच किया।
नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), कनेक्टिविटी, मॉनिटरिंग, सपोर्ट और टीम भागीदारी की वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रदाता टीमव्यूअर ने सोमवार को अपने एंटरप्राइड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) प्लेटफार्म- टेंसर को भारतीय बाजार में लांच किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीमव्यूअर के उद्योग-अग्रणी अवसंरचना और सॉफ्टवेयर पर बनाया ‘टेंसर’ नए एंटरप्राइस श्रेणी के कार्यक्षमताओं को लेकर आया है, जिसमें समग्र रिपोर्टिग लॉग्स, एडवांड्स ऑथेंटिकेशन प्रबंधन के साथ ही बड़े पैमाने की तैनाती शामिल है।
टीमव्यूअर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑलिवर स्टेल ने कहा, “टीमव्यूअर का टेंसर वैश्विक एंटरप्राइज कार्यस्थल के लिए रिमोट कनेक्टिविटी में हमारे नेतृत्व क्षमता को फायदा पहुंचाता है।”
यह प्लेटफार्म टीमव्यूअर के वैश्विक एक्सेस नेटवर्क के 1,000 से ज्यादा राउटर्स को फायदा पहुंचाते हुए तेज प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर तैनाती प्रदान करता है, जो मिनटों में शुरू हो जाता है और इसके हार्डवेयर का खर्च शून्य है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री, एपीएएसी) कोनस्टेंटिन एबर्ट ने कहा, “हम अपने कार्पोरेट यूजर्स के लिए टीम व्यूअर को भारत में लांच कर उत्साहित हैं। अधिकतम सुरक्षा और लचीलापन प्रदान करने के अलावा यह एकल साइन इन और यहां बड़ी कंपनियों द्वारा प्रयोग किए जानेवाले कई सारे प्लेटफार्म्स से एकीकरण जैसे अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है।”