नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कहा कि ‘टीम इंडिया’ देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से जनता को संबोधित करते हुए कहा, “यह टीम इंडिया है, 125 करोड़ भारतीयों की टीम। यही टीम राष्ट्र का निर्माण करती है और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है।”
उन्होंने कहा कि मायगॉव डॉट इन या जनता के खत या उनके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ जैसे इलेक्ट्रॉनिक मंचों से सरकार के साथ जनता की भागीदारी संभव हुई है।
मोदी ने कहा, “लोगों के साथ बातचीत से जन भागीदारी बढ़ रही है।”