नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की नई टीम गुजरात लॉयन्स ने सोमवार को टीवीएस टायर्स को अपना मुख्य प्रायोजक बनाया है।
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की नई टीम गुजरात लॉयन्स ने सोमवार को टीवीएस टायर्स को अपना मुख्य प्रायोजक बनाया है।
गुजरात लॉयन्स राजकोट शहर का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसकी कमान भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना के हाथों में है। आईपीएल का नौवां संस्करण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है।
इस साझेदारी के चलते टीम की जर्सी पर टीवीएस टायर्स लिखा होगा।
टीवीएस श्रीचाकरा लिमिटेड के निदेशक पी. विजयराघवन ने एक बयान में कहा, “हम गुजरात लॉयन्स के साझेदार बन कर काफी खुश हैं। आने वाले आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी पर सभी की निगाहें होंगी।”
उन्होंने कहा है, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अच्छा माध्यम है। हमें उम्मीद है कि इससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस साझेदारी के माध्यम से पहुंच सकेंगे।”
गुजरात लॉयन्स के मालिक और इंटैक्स टेक्नोलॉजी के निर्देशक केशव बंसल ने कहा, “टीवीएस टायर्स जैसी मजबूत कंपनी को अपना साझेदार बनाते हुए हमें काफी खुशी हो रही है।”
उन्होंने कहा, “टीवीएस टायर्स और इंटैक्स खेल के साथ काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। इस साझेदारी से हमें अच्छे परिणाम की उम्मीद है।”
गुजरात की टीम में सुरेश रैना के अलावा एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्लम, ड्वान ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, डेल स्टेन, अमित मिश्रा जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।