नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता मिशाल रहेजा ‘इश्क का रंग सफेद’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जिसमें विधवा विवाह के बारे में बात की जाएगी। वहीं अभिनेता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि टीवी शो के साथ देशभर में बदलाव होगा।
मिशाल ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा, क्योंकि टीवी की काफी पहुंच है और हमें उम्मीद है कि यह होगा। मुझे नहीं लगता कि हमें किसी की जिंदगी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और हर कोई अपने तरीके से अपना साथी चुन सकता है।”
उन्होंने कहा, क्योंकि अगर कोई दोबारा शादी से खुश है तो हम कौन होते हैं उनकी खुशियां खत्म करने वाले, आखिर हर कोई खुश रहना चाहता है।
कलर्स के शो ‘इश्क का रंग सफेद’ में बनारस की पृष्ठभूमि दिखाई जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि एक विधवा के साथ समाज कैसा व्यवहार किया जाता है और एक लड़का विपलव (मिशाल) जिसे विधवा धानी (ईशा सिंह ) से प्यार हो जाता है।
अभिनेता को ‘लागी तुझसे लगन’, ‘लव स्टोरी’ और ‘महारक्षक आर्यन’ जैसे धारावाहिकों के लिए जाना जाता है।