मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। लगभग तीन दशकों से छोटे पर्दे के लिए काम कर रहे अभिनेता पंकज धीर का मानना है कि भारत में टीवी पर परोसी जा रही विषय-वस्तु प्रतिगामी हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या टीवी पर दिखाई जाने वाली कहानियां प्रतिगामी हैं और इन्हें अभी भी विकसित करने की जरूरत है तो इसका जवाब देते हुए पंकज ने आईएएनएस को बताया, “हां ऐसा ही है। हमारे पास गौरवशाली इतिहास, खूबसूरत संस्कृति और बेहतरीन ग्रंथ है। फिर हम बेहतरीन ग्रंथों पर आधारित कहानियां क्यों नहीं बना सकते? सबको यह पता चलने दीजिए कि हमारे लेखक कितने महान थे।”
अभिनेता एंड टीवी के आगामी शो ‘बढ़ो बहू’ में नजर आएंगे। उनके अनुसार, हिंदी टीवी शो की कहानियां सास-बहू ड्रामा के आसपास ही घूमती है। उन्हें टीवी की कहानियों में पुरुषों की भूमिका में थोड़ा बदलाव नजर आता है। अन्होंने पुरुष प्रधान शो ‘बाजीगर’ के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
अभिनेता निकेतन धीर के पिता पंकज के मुताबिक, उन्हें टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट समझ में नहीं आता है।
उनके अनुसार, अभिनेता को अपना काम करना चाहिए और अपने अच्छे कलाकार होने का फैसला जनता पर छोड़ देना चाहिए।