स्टॉकहोम, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को और जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव यहां जारी एटीपी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।
वर्दास्को और ज्वेरेव ने सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में जीत दर्ज की। वर्दास्को ने आसान जीत हासिल की लेकिन दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए ज्वेरेव को काफी मेहनत करनी पड़ी।
वर्दास्को ने अपने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-4, 6-4 से हराया।
दूसरी ओर, ज्वेरेव ने पहले दौर में स्वीडन के माइकल येमेर को 7-6 (11/9), 6-7 (5/7), 6-4 से मात दी।
इन दोनों के अलावा आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। मिलमैन ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को 7-6 (7/2), 6-3 से हराया।