मेड्रिड, 9 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने बुधवार को मेड्रिड ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मेड्रिड, 9 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने बुधवार को मेड्रिड ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एडमंड ने जोकोविक को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 6-3 से मात दी।
तीसरे दौर में एडमंड का मुकाबला बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा जिन्होंने नीदरलैंड्स के रोहिन हासे को 7-5, 6-2 से मात दी।
वहीं जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने स्पेन के रोबेटरे बाउतिस्ता को दूसरे दौर के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से मात दी। जर्मनी के खिलाड़ी को यह मैच जीतने में दो घंटे 32 मिनट का समय लगा।
कोलश्राइबर अगले दौर में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 5-7, 7-6 (3), 6-2 से मात दी।