टोरंटो, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। मिलोस राओनिक ने तीन सेट तक चले मुकाबले में नीदरलैंड्स के स्कॉट ग्रीकस्पूर को मात देकर कनाडा को डेविस कप के फाइनल में पहुंचा दिया है।
रोओनिक ने वर्ल्ड ग्रुप क्वालीफिकेशन प्लेऑफ में दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में स्कॉट को 7-6 (4), 6-3, 6-4 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस मैच के बाद आखिरी और पांचवां मैच नहीं खेला गया क्योंकि राओनिक की जीत कनाडा की तीसरी जीत थी और इसी के साथ कनाडा ने फाइनल में प्रवेश किया।
27 साल के स्कॉट ने टीम में मैच शुरू होने से एक घंटे पहले रोबिन हासे का स्थान लिया था।
कनाडा ने इसी के साथ ब्रिटेन, आस्ट्रिया, स्वीडन, सर्बिया, चेकगणराज्य और जापान के साथ अगले साल से लागू होने वाले नए प्रारुप में जगह बना ली है।