वुहान (चीन), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने उलटफेर करते हुए मौजूदा विंबलडन चैम्पियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को हराकर वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-17 बार्टी पिछले साल यहां उपविजेता रही थी। उन्होंने तीसरी सीड केर्बर को 7-5, 6-1 से मात दी।
इस जीत के साथ ही बार्टी ने विश्व की शीर्ष-10 खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार सात मैच हारने के गतिरोध को तोड़ दिया।
क्वार्टर फाइनल में बार्टी का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और रूस की एनास्तासिया पावलुचेंकोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।