औरंगाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। स्लोवाकिया की महिला टेनिस खिलाड़ी डालिला जाकुपोविक औरंगाबाद ओपन वुमेन आईटीएफ चैम्पियनशिप के फाइनल में शनिवार को आठवीं वरीय चीन की सिन्युन हान से भिड़ेंगी।
सेमीफाइनल में जाकुपोविक ने शुक्रवार को तीन घंटे चले मुकाबले में बेल्जियम की मैरी बेनोइट को 6-0, 4-6, 7-6 (3) से हराया। दूसरी ओर, सिन्युन ने एक घंटे 52 मिनट में बुल्गारिया की एलेक्सांद्रिना नेदेनोवा को 6-1, 7-5 से मात दी।