मियामी, 28 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी के स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-5 ज्वेरेव ने किर्गियोस को पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
जर्मनी के 20 वर्षीय खिलाड़ी ज्वेरेव ने वर्ल्ड नम्बर-20 किर्गियोस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी और अंतिम-8 में जगह बनाई है।
इसके अलावा, अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनेर ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे वरीय मारिन सिलिक को 7-6 (7-0), 6-3 से मात दी।
अपनी जीत के बाद एक बयान में इसनेर ने कहा, “मैं इसमें शामिल होकर बहुत खुश हूं और इस साल मेरा प्रदर्शन भी अच्छा है।”
क्वार्टर फाइनल में इसनेर का सामना दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी हेयोन चुंग से होगा। चुंग ने चौथे दौर में पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को मात दी थी।