Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेनिस : पेनेटा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

टेनिस : पेनेटा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

मास्को, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन विजेता इटली की महिला टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा ने क्रेमलिन कप के दूसरे दौर में रूस की दारिया गावरिलोवा को हराते हुए डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।

पेनेटा ने गावरिलोवा को 6-2, 6-4 से हराया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, तीसरी वरीय पेनेटा ने इस जीत के साथ क्रेमलिन कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पेनेटा के अलावा जर्मनी की एंजेलिक केरबर, रोमानिया की सिमोना हालेप, स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा, रूस की मारिया शारापोवा, चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का पहले ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स में प्रवेश कर चुकी हैं।

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स ने हालांकि चोट के चलते लगातार दूसरे वर्ष डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है।

टेनिस : पेनेटा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया Reviewed by on . मास्को, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन विजेता इटली की महिला टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा ने क्रेमलिन कप के दूसरे दौर में रूस की दारिया गावरिलोवा को हराते हुए मास्को, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन विजेता इटली की महिला टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा ने क्रेमलिन कप के दूसरे दौर में रूस की दारिया गावरिलोवा को हराते हुए Rating:
scroll to top