पेरिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सार्बिया के नोवाक जोकोविक बीएनबी परिबास मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं।
जोकोविक को अंतिम-8 दौर के मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने 6-4, 7-6 (7-2) से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जोकोविक इस साल अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद से ही संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसी कारण सिलिक 15 मुकाबलों में पहली बार उन पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
जोकोविक ने सिलिक की सर्विस को मैच में दो बार तोड़ा लेकिन वह वापसी करने में कामयाब रहे। वह अपने शानदार खेल से दूसरे सेट को टाई ब्रेकर में ले गए।
सेमीफाइनल में सिलिक का सामना अमेरिका के जॉन इश्नर से होगा। जॉन ने हमवतन जैक सोक को शनिवार को 7-6 (8-6), 4-6, 6-4 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।
एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्कॉटलैंड के एंडी मरे ने चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख को कड़े मुकाबले में 7-6 (11-9), 7-5 से मात दी।