ब्रिस्बेन, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। बुल्गारिया के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने सोमवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दिमित्रोव ने पहले दौर में जापान के खिलाड़ी योशिहितो को हराया।
दिमित्रोव ने योशिहितो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा है।
बुल्गारिया के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मैं साल के अपने पहले मैच में काफी अच्छे से शॉट खेल रहा था। कई चीजें ऐसी हैं, जिसमें मैं अपने अगले मैच के लिए सुधार करना चाहता हूं।”
दिमित्रोव ने कहा, “पूरी तरह से देखा जाए, तो मुझे ऐसा लगता है कि यह एक सकारात्मक शुरुआत है।”
इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दिमित्रोव का सामना आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमान और अमेरिका के टेनिस सेंडग्रीन से होगा।