वाशिंगटन, 28 मार्च (आईएएनएस)। जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पोट्रो का सामना अब क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।
पोट्रो ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को मात दी।
पोट्रो ने क्राजिनोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अपनी जीत के बाद एक बयान में पोट्रो ने कहा, “मैं आगे बढ़ते रहने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि मैं कितनी दूर जा सकता हूं।”
राओनिक को हाल ही में पोट्रो ने इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में मात दी थी। ऐसे में वह मियामी ओपन का क्वार्टर फाइनल जीत सकते हैं।
राओनिक के बारे में पोट्रो ने कहा, “वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका शरीर, खेल सही फॉर्म में है। वह हर दिन बेहतर हो रहे हैं। मुझे यह लगता है कि उनमें फाइनल तक पहुंचने की अच्छी क्षमता है। ऐसे में मेरे लिए यह चुनौती बहुत मुश्किल होने वाली है।”
पोट्रो के खिलाफ अपने मैच के बारे में राओनिक ने कहा, “यह मैच काफी मुश्किल होगा। मैं इस मैच में कई चीजें बेहतर करने वाला हूं।”