हांगकांग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। छठी सीड चीन की टेनिस खिलाड़ी वांग कियांग ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 6-7, 6-4, 7-5 से हराकर हांगकांग ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वांग ने दो घंटे 40 मिनट में मुगुरुजा को मात दी।
उन्होंने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा था।
फाइनल में वांग का सामना यूक्रेन की डायना यास्ट्रेमस्का से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की शुआई झांग को 7-5, 6-4 से पराजित किया।