तिआनजिन (चीन), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। पोलैंड की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी एग्निएज्का रादवांस्का ने रविवार को तिआनजिन ओपन खिताब जीत लिया।
खिताबी जीत के साथ ही रादवांस्का ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, छठी वरीयता प्राप्त रादवांस्का ने फाइनल मुकाबले में मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिक को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दे दी।
रादवांस्का को खिताब अपने नाम करने में सिर्फ 58 मिनट लगे।
टूर्नामेंट में दूसरी वरीय रादवांस्का इसके साथ ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स में प्रवेश करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हो गईं।
उनसे पहले रूस की मारिया शारापोवा, रोमानिया की दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप, चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और स्पेन की उभरती सितारा गारबाइन मुगुरुजा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में प्रवेश पा चुकी हैं।
सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स चोट के चलते लगातार दूसरे वर्ष डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेलेंगी।