कोलकाता, 25 फरवरी (आईएएनएस)। देश के युवा टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने बुधवार को बंगाल टेनिस संघ कॉम्प्लेक्स में चल रहे इमामी कोलकाता ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं युकी भांबरी हारकर बाहर हो गए।
पुरुष एकल वर्ग में 297 विश्व वरीयता वाले भांबरी को छठे वरीय मालदोवा गणराज्य के रादू एल्बॉट ने 50 मिनट में 6-3, 2-6, 6-1 से हरा दिया।
टूर्नामेंट में मंगलवार को देश के शीर्ष वरीय सोमदेव देववर्मन को हराने के बाद रामनाथन ने बुधवार को भी शानदार शुरुआत की और पहला सेट आसानी से 6-1 से जीत लिया।
रामनाथन को हालांकि अगले दोनों सेटों में संघर्ष करना पड़ा और अंतत: वह मिकी जांकोविक को दो घंटा 12 मिनट में 6-1, 5-7, 7-5 से हराने में कामयाब रहे।
विश्व वरीयता में 267वें पायदान पर मौजूद रामनाथन ने सर्बिया के जांकोविक के खिलाफ पहले सेट में दो बार सर्विस तोड़ी।
वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाले सनम सिंह भी आस्ट्रेलियाई जेम्स डकवर्थ के हाथों 6-2, 6-1 से हारकर बाहर हो गए।