वुहान (चीन), 25 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एंजेलीक केर्बर ने मंगलवार को वुहान ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में अमेरिका टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज चोटिल होने के कारण मजबूरन बाहर होना पड़ा।
मेडिसन को दूसरे सेट में घुटने में चोट लगी और ऐसे में वह रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। पहले सेट में केर्बर ने अमेरिकी खिलाड़ी को 6-0 से हराया था।
दूसरे दौर के मैच को आसानी से जीतने के बाद केर्बर ने अपन तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट के तीसरे दौर में केर्बर का सामना चीन की साईसाई झेंग या आस्ट्रेलिा की एश्ले बार्टी में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।