शंघाई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर बुधवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिक के हाथों हार गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त टॉमिक ने आठवें विश्व वरीयता प्राप्त फेरर को एक घंटा 11 मिनट में 6-4 6-2 से हराया।
फेरर पिछले सप्ताह हुए चीन ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे थे।
टॉमिक के खिलाफ पांच मैचों में फेरर की यह दूसरी हार है।