स्टॉकहोम (स्वीडन), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी पुरुष टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने यहां हमवतन टेनीस सैंडग्रीन को हराकर स्टॉकहोम ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, शीर्ष वरीय इस्नर और सैंडग्रीन के बीच इस मैच के तीनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए। इस्नर ने मुकाबले को 7-6(8), 6-7(5), 7-6(2) से जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में इस्नर का मुकाबला लातविया के क्वालीफायर अर्नेस्ट्स गुलबिस से होगा।
गुलबिस ने क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के जेक शॉक को मात दी। लातविायाई खिलाड़ी ने शॉक को तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।