लंदन, 8 मार्च (आईएएनएस)। चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में टॉटेनहम को हराने वाली इटली के क्लब जुवेंतस के डिफेंडर जॉर्जियो चिलेनी का मानना है कि मेजबान टीम मानसिक रूप से मजबूत नहीं थी।
वेम्बले स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में जुवेंतस ने मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी और 3-2 के कुल योग के साथ टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।
द गार्जियन ने चिलेनी के हवाले से बताया, “यह टॉटेनहम का इतिहास रहा है। वह हमेशा गोल करने के मौके बनाते हैं लेकिन अंत में वह चुक जाते हैं।”
चिलेनी ने कहा, “चार साल पहले हमारे पास यह अनुभव नहीं था लेकिन हमने समय के साथ सुधार किया है। हमने अपने अंत तक भरोसा रखा और जीत दर्ज की। टॉटेनहम अच्छी टीम है लेकिन उन्हें इस तरह के मैच जीतने में थोड़ा समय लगेगा।”
चिलेनी ने आगे कहा, “आपमें ट्रॉफी जीतने की क्षमता होनी चाहिए। हमारे पास अनुभव था और हमने उसे बखूबी भुनाया।”