लॉस एंजेलिस, 26 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक रूबेन फ्लीशर ने कहा कि टॉम हार्डी असल फिल्म स्टार हैं।
लॉस एंजेलिस, 26 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक रूबेन फ्लीशर ने कहा कि टॉम हार्डी असल फिल्म स्टार हैं।
रूबेन ने फिल्म ‘वेनम’ में टॉम हार्डी के साथ काम का काफी आनंद लिया।
रूबेन ने आईएएनएस से कहा, “टॉम हमेशा से महान अभिनेता रहे हैं जिन्होंने बेहद सहज तरीके से फिल्म को प्रभावी और आकर्षक बनाया। वह असल फिल्म स्टार हैं।”
उन्होंने कहा, “वह प्रेरणादायक और मजेदार हैं। हम वेनम में जो चाहते थे टॉम उसे लेकर आए हैं।”
सोनी पिक्चर्स इंडिया इस फिल्म को भारत में रिलीज करेगी। यह फिल्म पांच अक्टूबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।