Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ट्यूनीशिया : संग्रहालय हमले में घायलों से मिले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

ट्यूनीशिया : संग्रहालय हमले में घायलों से मिले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

ट्यूनिस, 19 मार्च (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कायद इसेब्सी और प्रधानमंत्री हबीब इसीद ने राजधानी ट्यूनिश में स्थित बारडो संग्रहालय में हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। राजधानी में हुए इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

ट्यूनीशियाई समाचार एजेंसी टैप के मुताबिक, एसेब्सी और इसीद ने बुधवार को घायलों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी था जिसमें स्वास्थ्य, रक्षा, संस्कृति और न्याय मंत्री शामिल थे।

दो हथियारबंद आतंकवादियों ने बुधवार को बोरडो संग्रहालय पर हमला कर दिया था। एक अधिकारी ने बतााया कि इस हमले में जापान, आस्ट्रेलिया, इटली, कोलंबिया, फ्रांस, पोलैंड और स्पेन से आए 17 पर्यटकों की मौत हो गई थी, इसके अलावा एक पुलिसकर्मी समेत दो ट्यूनीशियाई नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया है लेकिन अभी उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को मिलाकर 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति इसेब्सी ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

उन्होंने कहा, “दैत्य प्रवृत्ति वाले ये अल्पसंख्यक हमें डरा नहीं सकते।

उन्होंने कहा, “हम बिना किसी दया के पूरी तरह से उनका खात्मा करेंगे। लोकतंत्र की जीत होगी और वह जीवित रहेगा।”

प्रधानमंत्री इसीद ने कहा, “हमारे इतिहास में यह बहुत बुरा वक्त है और हमारे भविष्य के लिए यह निर्णायक क्षण है।”

हमले के समय संग्रहालय के पास स्थित संसद की इमारत में प्रतिनिधि आतंकवाद रोधी कानून पर चर्चा कर रहे थे।

संसद को पहले खाली करा लिया गया था लेकिन बाद में शाम के सत्र के लिए दोबारा से संचालित की गई थी।

इस हमले के विरोध में कई ट्यूनीशियाई लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने संग्रहालय के बाहर मोमबत्तियां जलाईं और झंडे लहराए।

ट्यूनीशिया : संग्रहालय हमले में घायलों से मिले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री Reviewed by on . ट्यूनिस, 19 मार्च (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कायद इसेब्सी और प्रधानमंत्री हबीब इसीद ने राजधानी ट्यूनिश में स्थित बारडो संग्रहालय में हुए आतंकवादी ट्यूनिस, 19 मार्च (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कायद इसेब्सी और प्रधानमंत्री हबीब इसीद ने राजधानी ट्यूनिश में स्थित बारडो संग्रहालय में हुए आतंकवादी Rating:
scroll to top